निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कोई गुंजाइश नहीं : सोनिका

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कोई गुंजाइश नहीं : सोनिका
WhatsApp Channel Join Now
निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कोई गुंजाइश नहीं : सोनिका


देहरादून, 16 फरवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक हुई। बैठक में उन्होंने निर्वाचन के लिए नियुक्त समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने दायित्वों को समझ लें और उसके अनुरूप चेक लिस्ट तैयार करें। निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कोई गुंजाइश नहीं होगी। सभी अधिकारी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नोडल एवं सह नोडल अधिकारी बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने वोटर जागरूकता वैन चलाने के निर्देश दिए। साथ ही वाहन अधिग्रहण की स्थिति की जानकारी ली।

नोडल अधिकारी कार्मिक ने बताया कि जनपद में 1880 पोलिंग बूथ पर 1880 पोलिंग पार्टी के साथ ही 193 पोलिंग पार्टी रिजर्व में रहेंगी। पोलिंग पार्टियों के लिए रिजर्व कार्मिक सहित कुल 10380 कार्मिकों की आवश्यकता होगी। 39 जोनल तथा 223 सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे। 10 प्रतिशत जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है। अब तक लगभग नौ हजार से अधिक कार्मिकों का विवरण प्राप्त हो गया है। 17 विभागों ने अभी तक कार्मिकों का डाटा नहीं दिया है। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित विभागों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर /वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story