युवा अधिवक्ता नैनवाल की हत्या की निंदा, कामकाज ठप
नैनीताल, 08 अक्टूबर (हि.स.)। हल्द्वानी में युवा अधिवक्ता उमेश नैनवाल की बीती रात उनके ही चचेरे भाई ने हत्या कर दी। इस संबंध में मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एसोसिएशन सभाकक्ष में आपात बैठक हुई।
बैठक में युवा अधिवक्ता नैनवाल की हत्या की घोर निंदा की गई और शोक व्यक्त किया गया। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। वहीं अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।