मेयर किरण जैसल ने संविदा कर्मचारियों को वितरित किए रेनकोट

WhatsApp Channel Join Now
मेयर किरण जैसल ने संविदा कर्मचारियों को वितरित किए रेनकोट


हरिद्वार, 18 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ मेला संपन्न कराने में योगदान दे रहे नगर निगम के संविदा कर्मचारियों को मेयर किरण जैसल ने रेनकोट वितरित किए हैं। मेयर किरण जैसल ने कहा कि शहर की सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के संचालन के साथ प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले विशाल कांवड़ मेले को संपन्न कराने में नगर निगम के नियमित कर्मचारियों के साथ संविदा पर कार्यरत कर्मचारी भी महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। मेयर ने कहा कि बरसात शुरू हो चुकी है। संविदा पर तैनात कर्मचारी कार्यालय के अतिरिक्त फील्ड कार्यों में योगदान करते हैं। इसलिए कर्मचारियों को बरसात से बचाने के लिए रेनकोट वितरित किए गए हैं। इससे कर्मचारी बिना किसी बाधा के अपने कार्यों को कुशलता से कर सकेंगे उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले को संपन्न कराने में कर्मचारियों के साथ स्थानीय नागरिकों को भी सहयोग करना चाहिए। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार की सुखद यादें साथ लेकर जाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story