अश्वगंधा जागरुकता अभियान के अंतर्गत निःशुल्क अश्वगंधा पादप वितरण

WhatsApp Channel Join Now
अश्वगंधा जागरुकता अभियान के अंतर्गत निःशुल्क अश्वगंधा पादप वितरण


हरिद्वार, 30 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली सह राज्य औषधीय पादप बोर्ड, देहरादून द्वारा प्रायाेजित अश्वगंधा जागरूकता अभियान के अंतर्गत ब्लॉक भगवानपुर, हरिद्वार के अंतर्गत ग्राम बुग्गावाला, बंजरावाला, तेलपुरा, शहिदवाला ग्रंट, गोमतीपुरा, बुधवाशहिद के किसानों को, पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन, हरिद्वार द्वारा निःशुल्क अश्वगंधा पादप का वितरण किया गया। पादप वितरण कार्यक्रम में कुल 39 किसानों ने पंजीकरण कराया और लगभग 15,000 अश्वगंधा के पौधे प्राप्त किए।

इस दौरान पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन के वैज्ञानिक डॉ. उदय भान प्रजापति, डॉ. रमाशंकर, कु. सीनू, ब्लॉक एन.आर.एल.एम. मिशन मैनेजर ममलेश जी व सविता जी ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story