आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला ने गरीब एवं बेसहारा लोगों को कम्बल वितरित किए

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 17 जनवरी (हि.स.)। शीतलहर से गरीब एवं बेसहारा व्यक्तियों को राहत एवं बचाव के लिए रोड़ीबेलवाला क्षेत्रांतर्गत बनाए गए रैन बसेरो में की गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का शुक्रवार की रात्रि उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन, राज्य मंत्री विनय रोहिला ने नगर निगम एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ जायजा लिया।

इस अवसर पर गरीब एवं बेसहारा व्यक्तियों एवं श्रद्धालुओं को शीतलहर से बचाव के लिए कम्बल भी वितरित किए।

रैन बसेरों का निरीक्षण करते हुए उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन ने नगर निगम एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरो में आने वाले गरीब एवं बेसहारा लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो, जिसमें विद्युत, पानी, शौचालय, समुचित बिस्तर के साथ साथ उसकी समुचित साफ सफाई व्यवस्था दुरस्त हो। उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरो में आने वाले व्यक्तियों का पूरा विवरण रखा जाए एवं किसी व्यक्ति एवं श्रद्धालुओं से कोई भी शुल्क न लिया जाए।

उन्होंने नगर निगम एवं उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि शहर एवं तहसील क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थानों एवं मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था निरंतर की जाए, जिसकी गरीब एवं बेसहारा व्यक्तियों को शीतलहर के प्रकोप से सुरक्षा की जा सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब एवं बेसहारा लोगों की सहायता के लिए तत्पर है एवं अंतिम छोर पर निवासरत व्यक्ति तक सरकार पहुंच रही है।

निरीक्षण के दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा, उपाध्यक्ष लव शर्मा, विशाल गर्ग, मनोज गौतम, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, उप नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, तहसीलदार सचिन कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story