टैक्सी यूनियन व ग्रामीणों के बीच टैक्सी किराया को लेकर हुए विवाद पर लगा विराम

WhatsApp Channel Join Now
टैक्सी यूनियन व ग्रामीणों के बीच टैक्सी किराया को लेकर हुए विवाद पर लगा विराम


गोपेश्वर, 29 जुलाई (हि.स.)। देवाल टैक्सी यूनियन और हिमनी के ग्रामीणों के बीच टैक्सी किराया को लेकर चल रहा विवाद थम गया है। सोमवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी दीपक कुमार, हिमनी के ग्रामीण और टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष इन्द्र सिंह के बीच आपसी समझौते में देवाल से हिमनी गांव तक टैक्सी का किराया 150 रुपये तय करने का लिखित समझौता हुआ है।

हिमनी गांव का एक प्रतिनिधिमंडल 23 जुलाई को एआरटीओ कर्णप्रयाग ज्योति शंकर मिश्र से मिला था और इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में हिमनी के ग्रामीणों ने कहा था कि देवाल से हिमनी गांव 34 किलोमीटर है और टैक्सी वाले दो सौ रुपये किराया वसूलने रहे हैं। उन्होंने किराया निर्धारित करने की मांग की थी।

सोमवार को इस मामले को लेकर कर्णप्रयाग के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी दीपक कुमार देवाल पहुंचे। उन्होंने इस मुद्दे पर टैक्सी यूनियन, ग्रामीणों के बीच वार्ता की और किराया निर्धारित किया।

कर्णप्रयाग के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि दो मैक्स वाहन की जांच करने पर फिटनेस, इंसोरेंस और अन्य कागजात नहीं मिलने पर चालान किया गया है। ग्रामीणों और टैक्सी यूनियन के बीच समझौता हो गया है। देवाल से हिमानी का किराया अब 150 रुपये तय किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story