नमाज पढ़ने को लेकर बरेलवी और देवबंदियों में विवाद

नमाज पढ़ने को लेकर बरेलवी और देवबंदियों में विवाद
WhatsApp Channel Join Now
नमाज पढ़ने को लेकर बरेलवी और देवबंदियों में विवाद


नमाज पढ़ने को लेकर बरेलवी और देवबंदियों में विवाद


हरिद्वार, 3 मई (हि.स.)। हरिद्वार के रुड़की में दो पक्षों में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। रुड़की में नमाज पढ़ने को लेकर देवबंदी और बरेलवी समुदाय के लोगों में हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। साथ ही पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने आकर अपना-अपना पक्ष रखने की बात कही।

गौरतलब है कि रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब नगर में लगभग दो सौ साल पुरानी एक दरगाह है। दरगाह परिसर में करीब 6 साल पहले एक मस्जिद बनाई गई थी। उसी समय से देवबंदी और बरेलवी फिरके के लोग मस्जिद में एक साथ नमाज पढ़ते आ रहे थे। पता चला है कि मस्जिद के इमाम ईद की छुट्टी पर अपने घर गए तो उसके बाद वापस नहीं आए। बताया जा रहा है कि बीते 19 अप्रैल को देवबंदी फिरके के लोगों ने नमाज पढ़ाने के लिए मस्जिद में अपना इमाम रख लिया। जिस पर बरेलवी फिरके के लोग नाराज हो गए। उसी समय से दोनों पक्षों में नाराजगी चली आ रही थी।आज शुक्रवार (जुम्मे) को दरगाह के मुजाविर द्वारा स्थानीय लोगों के नमाज़ पढ़ने पर आपत्ति जताई। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने इकट्ठा होकर विरोध जताया।देखते ही देखते दोनों तरफ से मामला गर्माने लगा। तीखी नोकझोंक होने लगी।हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा।मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को बमुश्किल शांत करवाया।

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को अपना-अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story