सफलता और चुनौतियों का आनंद विषय पर चर्चा

सफलता और चुनौतियों का आनंद विषय पर चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
सफलता और चुनौतियों का आनंद विषय पर चर्चा


सफलता और चुनौतियों का आनंद विषय पर चर्चा


देहरादून, 06 मार्च (हि.स.)। आईटीएम के महिला सशक्तिकरण सेल और पीडीपी विभाग द्वारा आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्वसंध्या में महिलाओं का सम्मान और उन्हें सशक्त बनाने के लिए एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। इस चर्चा का विषय सफलता और चुनौतियों का आनंद था, जो कि 'अनसुनी शक्ति' की थीम पर आधारित था।

यह आयोजन, महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ किया गया था, जिसमें एक उल्लेखनीय उपस्थिति देखने को मिली। इसमें दो पैनल शामिल थे, जो आज की थीम के विभिन्न आयामों को दर्शा रहे थे। दोनों ही पैनल में नगर की प्रभावशाली महिला उद्यमियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों की भागीदारी थी, जिससे एक दिलचस्प चर्चा संभव हुई।

प्रमुख अतिथियों में प्रिया गुलाटी, रूचि थपलियाल, आदर्श भाटिया,अर्चना यादव कपूर, डॉ जूही गर्ग, अंजना साहनी, स्वाति उनियाल, और डॉ अंजू गैरोला थपलियाल जैसी प्रतिष्ठित महिलाओं ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी मुश्किलों, बाधाओं और सफलताओं की कहानी को उजागर किया।

इस आयोजन की संचालिका डॉ आकृति मेहता ने कुशलता से चर्चा को निर्देशित किया, जिससे विचारों और अनुभवों का एक समृद्ध आदान-प्रदान हुआ। इस आयोजन को सभी की ओर से प्रशंसा मिली, जिसमें आईटीएम चेयरमैन, निशांत थपलियाल, नैक सलाहकार डॉ. जे.पी. पचौरी, डॉ. आर एम भट्ट, डायरेक्टर हर्षित अग्रवाल, विभागों के प्रमुख, शिक्षक, और छात्र छात्राएं शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story