लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा
देहरादून, 29 फरवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में सभी राज्यों के गृह विभाग एवं पुलिस विभागाध्यक्ष के साथ गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गोष्ठी हुई।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में आगामी लोकसभा चुनाव तैयारियों एवं राज्य में उपलब्ध सशस्त्र बल, आईआर बल पर चर्चा की। गोष्ठी में पुलिस महानिदेशक के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के अपर पुलिस महानिदेशक एपी अशुंमान, विशेष सचिव गृह रिधिम अग्रवाल एवं पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी. रेणुका देवी आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।