सड़क, रेल सुरंग निर्माण के लिए भू-गर्भीय तथ्यों पर हुई चर्चा
देहरादून, 06 मार्च (हि.स.)। राज्य आपदा एवं पुनर्वास विभाग के सहयोग से पं. दीन दयाल वित्त संस्थान सुद्धोवाला में बुधवार को दो दिवसीय सतत विकास, हिमालयन नॉलेज नेटवर्क विषयक कार्यशाला हुई। इसमें सड़क, रेल सुरंग निर्माण के लिए भू-गर्भीय तथ्यों एवं वन भूमि का उपयोग अन्य परियोजना में कैसे किया जा सकता है, पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम निदेशक ओमप्रकाश ने कार्यशाला में उठाए गए विषयों एवं सुझावों को आपदा प्रबंधन सचिव एवं पुनर्वास विभाग को प्रेषित करने के साथ राज्यवासियों ने हिमालय के सतत विकास के लिए एक ठोस रणनीति बनाने की अपील की, ताकि हिमालय के ज्ञान को संरक्षित किया जा सके।
कार्यशाला में डाॅ. जीएस रावत, यूएनडीपी डाॅ. प्रदीप मेहता, वन विभाग, सिंचाई, लोक निर्माण, जल संस्थान, पंचायतीराज, एसडीआरएफ, वाडिया, ग्राफिक ऐरा, जीबी पंत संस्थान समेत अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। आपदा प्रबंधन सचिव व सीटीआरएफए निदेशक डाॅ. रंजीत कुमार सिन्हा ने समस्त प्रतिभागियों व कार्यशाला टीम को आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।