राजनैतिक दलों से वोटर लिस्ट को लेकर की गई चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
राजनैतिक दलों से वोटर लिस्ट को लेकर की गई चर्चा


-जिला निर्वाचन अधिकारी दीक्षित ने दलों के प्रतिनिधियों को बैठक में दी अहम जानकारियां

नई टिहरी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मयूर दीक्षित की जनपद स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का आगामी एक जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को आलेख्य प्रकाशन के सफल सम्पादनार्थ, कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं बीएलओ व सुपरवाइजरों को सहयोग प्रदान करने के संबंध में बैठक हुई।

बैठक में डीएम ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार 1 जनवरी, 2024 को अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदेय स्थलों के मानकीकरण एवं पुनर्निर्धारण का कार्य सम्पादित किए जाने के उद्देश्य से पुनरीक्षण कार्यक्रम को संशोधित किया गया है, जिसकी प्रति आपको उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि जो 1 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो रहे हैं और उनके नाम वर्तमान फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है, के नाम दर्ज करने को फार्म-6 में आवेदन संबंधित बीएलओ, ईआरओ व एईआरओ को प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी प्रकार फार्म-7 वर्तमान फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में दर्ज किसी मतदाता की मृत्यु या स्थानान्तरण आदि कारणों से सामान्यतः निवासी न रहने के कारण नाम को मतदाता सूची से पृथक करने को तथा फार्म-8 वर्तमान नामावली में किसी प्रविष्टि को शुद्ध करने, एक ही निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत एक बूथ से दूसरे बूथ में या एक विधान सभा से किसी दूसरे विधानसभा में निवास परिवर्तन, फोटो पहचान पत्र बदलने, दिव्यांग व्यक्ति को मार्क करने के लिए उपलब्ध है।

जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से प्रतिनिधियों से कहा कि वे मतदेय स्थल पर जाकर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का निरीक्षण कर अपने नाम की पुष्टि कर लें और इस राष्ट्रीय महत्व के कार्य में मतदेय स्थल स्तरीय अधिकारियों को निर्वाचक नामावली की तैयारी में अपना सहयोग प्रदान करते हुए कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। ताकि छूटे हुए अर्ह भारतीय नागरिकों एवं 18-19 आयु वर्ग के युवाओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जा सके। साथ ही दलों के अध्यक्ष व सचिव से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदेय स्थलवार बूथ लेबल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय टिहरी को उपलब्ध कराने को कहा गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम केके मिश्रा ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों को 27 अक्टूबर को प्रकाशित जनपद की समस्त 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की आलेख्य फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली की एक एक प्रति, अंतिम प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूची, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार व मतदेय स्थलवार नियुक्त बीएलओ एवं सुपरवाइजरों की सूची एवं आलेख्य सर्विस मतदाता सूची मौके पर उपलब्ध कराई गई।

बैठक में प्रदेश सचिव बहुजन समाज पार्टी सुशील पांडे, भारतीय जनता पार्टी से रामलाल नौटियाल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) से सफर सिंह नेगी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से राकेश राणा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शक्तिलाल शाह, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story