उच्च शिक्षा सलाहकार से की संविदा-अतिथि व्याख्याताओं के मुद्दों पर चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
उच्च शिक्षा सलाहकार से की संविदा-अतिथि व्याख्याताओं के मुद्दों पर चर्चा


नैनीताल, 20 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ने बुधवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा सलाहकार गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एमएसएम रावत से मुलाकात की।

प्रो.ललित ने उनसे उच्च शिक्षा में कार्यरत संविदा एवं अतिथि व्याख्याताओं-शिक्षकों का वेतन यूजीसी के नियमानुसार 50 हजार रुपये करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार इन्हें 57,700 रुपये दे रही है। इसके अलावा लंबे समय से काम कर रहे संविदा प्राध्यापकों को तदर्थ नियुक्ति देने सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की।

वार्ता में हिमालयन यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. जेपी पचौरी भी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story