छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया

छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया
WhatsApp Channel Join Now
छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया


छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया


चम्पावत, 06 दिसंबर (हि.स.)। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आपदा से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को पाटी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज रीठाखाल में एक दिवसीय आपदा संबंधी खोज-बचाव कार्य एवं जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।

इसके अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चम्पावत के मुख्य प्रशिक्षक खोज-बचाव भरत गुंसाई ने आपदा संबंधित प्रशिक्षण दिया कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन एवं जन-जागरूकता बाढ़, भूस्खलन, भूकम्प,वनाग्नि सम्बंधित जानकारियां दी तथा आपदा से पूर्व दौरान पश्चात की जानकारी भी दी गयी। इसमें खोज बचाव उपकरणों की जानकारी आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार की जानकारी के साथ-साथ राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोल फ्री नम्बरों की जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य ठाकुर सिंह बिष्ट विद्यालय के 275 छात्र/ छत्राओं व विद्यालय के कर्मिक व एस. डी.आर.एफ. व फायर के कार्मिक सहित लगभग 289 लोग उपस्थित रहे।

हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story