'आपदा प्रबंधन पर 6वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस 28 से, एसीएस ने तैयारियों को लेकर ली बैठक

WhatsApp Channel Join Now
'आपदा प्रबंधन पर 6वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस 28 से, एसीएस ने तैयारियों को लेकर ली बैठक


-सभी विभाग ऑनरशिप लेकर इस आयोजन को बनाएं सफल

-लगभग 600 डेलिगेट्स लेंगे भाग, विदेशी मेहमानों गंगा आरती के लिए जाएंगे ऋषिकेश

देहरादून, 20 नवंबर (हि.स.)। 'आपदा प्रबंधन पर 6वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस' को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। चार दिवसीय सेमिनार 28 नवंबर से ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के वक्ता कुल 70 सेशन में अपनी बात रखेंगे। कार्यक्रम को लेकर अपर मुख्य सचिव ने सभी तैयारियों को समय रहते पूरा करने को कहा है।

सोमवार को सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक देहरादून में होने वाली 'आपदा प्रबंधन पर 6वीं अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस' को लेकर एक बैठक हुई। इसमें अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए सभी तैयारियों को समय रहते पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग ऑनरशिप लेकर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जुट जाएं। उत्तराखंड के लिहाज से इस आयोजन का बहुत महत्व है, इसलिए तैयारियों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभागों को चाहिए कि वे बेहतर तालमेल के साथ कार्य करें। इसके ठीक बाद दिसंबर माह में ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भी देहरादून में होने जा रही है। ऐसे में यह आयोजन उसकी रिहर्सल के तौर पर भी बेहद अहम है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के गणमान्य व्यक्ति आ रहे हैं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाए। लगभग 600 डेलिगेट्स इस कांग्रेस में भाग लेंगे। उनके ठहरने व अन्य व्यवस्थाओं का इंतजाम कर लिया गया है।

उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि ग्राफ़िक एरा से लेकर जिन किसी भी होटल में डेलिगेट्स रुकेंगे वहां पर फायर सेफ्टी ऑडिट करा लिया जाए। स्वास्थ्य विभाग से कहा कि आयोजन के दिवस पर एम्बुलेंस व मेडिकल टीम की व्यवस्था पूरी कर ली जाए।

बैठक में बताया गया कि चार दिवसीय आयोजन में शुरुआत के दो दिनों में शाम के वक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त एक दिन विदेशी मेहमानों को गंगा आरती के लिए ऋषिकेश भी ले जाया जाएगा।

बैठक में सचिव शैलेश बगोली,आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा,अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था एपी अंशुमन,यू-कॉस्ट के महानिदेशक प्रो.दुर्गेश पंत,डीआईजी राजकुमार नेगी,ग्राफिक एरा विश्विद्यालय के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story