मॉक ड्रिल कर परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां
गोपेश्वर, 14 जून (हि.स.)। आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए थराली के उप जिलाधिकारी एवं इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम के अधिकारी अबरार अहमद के नेतृत्व में थराली में माॅक ड्रिल किया गया।
तहसील मुख्यालय थराली में सभी सदस्य शुक्रवार को निर्धारित समय ठीक नौ बजे एकत्रित हुए। जहां थराली के उप जिलाधिकारी ने रिस्पांस टीम के सदस्यों को इमरजेंसी के दौरान कार्य करने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में धैर्य रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए सभी को तैयार रहना चाहिए। माॅक अभ्यास के दौरान तहसील परिसर में कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि भूकंप के कारण तहसील से पांच किलोमीटर दूर चेपड़ो में दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। एक व्यक्ति काफी गंभीर हालत में है। रिस्पांस टीम तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया। एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचा गया एवं घटनास्थल के नजदीक राजकीय इंटर कॉलेज में राहत एव बचाव शिविर बनाया गया, जिसमें घटना से प्रभावित लोगों को रखा गया। इस दौरान राहत सामग्री का वितरण भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।