पुलिस महानिदेशक ने बदरीनाथ धाम पहुंच कर लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

पुलिस महानिदेशक ने बदरीनाथ धाम पहुंच कर लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस महानिदेशक ने बदरीनाथ धाम पहुंच कर लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा


-यात्रा और सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

गोपेश्वर, 21 मई (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड अभिनव कुमार ने मंगलवार को बदरीनाथ धाम यात्रा और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस महानिदेशक अभिनव ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु हमारे अतिथि के समान है, हमें अतिथि देवो भवः की भावना के साथ यात्रियों की सुरक्षा एवं सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए लगातार तत्पर है। कोई भी यात्री बिना रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन की तिथि से पूर्व यात्रा पर न आएं। उत्तराखंड पुलिस चारधाम यात्रा के लिए आ रहे सभी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। धामों में भीड़ के अत्याधिक दबाव के कारण वाहनों को विभिन्न जगहों पर रोका जा रहा है।

उन्होंने चारधाम यात्रा में सीजन ड्यूटी में नियुक्त जनपद और बाहरी जनपदों से आये पुलिस बल के ठहरने के लिए आवासीय बैरिक, बिजली, पानी, शौचालयों की व्यवस्थाओं का भैतिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों के कारण यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए संबंधित निर्माण इकाई से समन्वय स्थापित कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए निर्देश दिए गये।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

Share this story