महानिदेशक शिक्षा ने किया अटल उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण
देहरादून, 22 नवंबर (हि.स.)। महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने उत्तरकाशी के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज उत्तरकाशी का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के साथ-साथ प्रधानाचार्य कक्ष के साथ-साथ शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित पाए गए।
महानिदेशक शिक्षा ने वर्चुअल कक्षाओं का भी निरीक्षण किया जहां आनलाइन बच्चे पढ़ रहे थे। वर्चुअल कक्षा भी सुचारु पाई गई। उन्होंने स्मार्ट कक्षा का भी निरीक्षण किया, जहां 12वीं के बच्चे अंग्रेजी भाषा में डाक्यूमेंट्री देख रहे थे। सहायक अध्यापिका संतोष द्वारा कक्षा 10 के बच्चों को अंंग्रेजी पढ़ाई जा रही थी। महानिदेशक ने बच्चों की कापियां भी चेक की और बच्चों को साधुवाद दिया। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं से विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल कराया जाए तथा सुलेख लिखवाने का अभ्यास कराया जाए। इस अवसर पर महानिदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा प्रभारी प्रधानाचार्य रेणु शाह सहित सभी शिक्षक और स्टाफ की सराहना की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।