पुलिस महानिदेशक ने जन संवाद किया, साइबर क्राइम और यातायात सुधार पर मिले सुझाव
हल्द्वानी, 26 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने हल्द्वानी पहुंचकर आम जनता के साथ जन संवाद स्थापित किया। इस दौरान लोगों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक ने साइबर अपराध, गंभीर अपराधों पर नियंत्रण, नशे की रोकथाम, और यातायात सुधार के संबंध में कई सुझाव प्राप्त किए, जिन पर पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।