लोहाघाट में दो दिवसीय डिजिटल स्किलिंग कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
लोहाघाट में दो दिवसीय डिजिटल स्किलिंग कार्यक्रम का आयोजन


चंपावत, 6 दिसंबर (हि.स.)। चंपावत के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) लोहाघाट में 'टेक्नो टैलेंट हंट 2025' कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद के कक्षा 9 के चयनित विद्यार्थियों को सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराना और उनके डिजिटल कौशल को विकसित करना है।

कार्यक्रम की समन्वयक लता आर्य ने बताया कि प्रथम दिन विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में 'आईसीटी की अवधारणा और स्व-अध्ययन में इसका उपयोग', 'आईसीटी में करियर की संभावनाएं', 'क्लाउड कंप्यूटिंग' और 'साइबर सुरक्षा एवं साइबर सेफ्टी' जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

एनसीईआरटी से आमंत्रित विशेषज्ञ डॉ. मोनिका नागपाल ने विद्यार्थियों से संवाद किया और आईसीटी के व्यापक उपयोग तथा करियर संभावनाओं पर प्रकाश डाला। संस्थान के प्राचार्य मान सिंह ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों को कार्यक्रम से अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जनपद से चयनित 29 विद्यार्थी, संस्थान के सभी डीएलएड प्रशिक्षु, वरिष्ठ शिक्षक डॉ. अनिल मिश्रा और डॉ. एल.एस. यादव उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

Share this story