हरीश रावत की कथनी करनी में अंतर : हनी पाठक
देहरादून, 20 जनवरी (हि.स.)। भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कथनी करनी में बहुत अंतर बताया है।
शनिवार को उनके उपवास पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हनी पाठक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को मौन उपवास रख कर सरकार पर निशाना साधा है। फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा यह मौन उपवास उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के द्वारा सताये जा रहे लोगों के प्रति है। उन्होंने कहा कि एक तरफ उत्तराखंड पावर कारपोरेशन प्रदेश में निरंतर बिजली की दरों में वृद्धि कर जनता पर बोझ डाल रही है वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार क्षेत्र में बिजली की निरंतर कटौती कर रही है, जिससे किसान परेशान हैं।
इस पर भाजपा प्रवक्ता हनी पाठक ने हरीश रावत के मौन व्रत पर तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। पाठक ने कहा कि हरीश रावत कई बार संन्यास लेने की बात कर चुके हैं, लेकिन लिया नही। हरीश रावत की पैदल यात्रा पर भी भाजपा ने पलटवार किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।