4 दिन के प्रवास के बाद नैनीताल से लौटे धौनी
नैनीताल, 20 नवंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सोमवार को अपने चार दिवसीय नैनीताल प्रवास के बाद परिवार सहित वापस लौट गये हैं। बताया गया है कि यहां से पंतनगर के लिये निकले हैं, जहां से वह हवाई मार्ग से आगे अपने गंतव्य को जायेंगे। उल्लेखनीय है कि धौनी यहां गत 17 नवंबर से रह रहे थे।
उल्लेखनीय है कि धौनी ने रविवार को यहीं अपनी धर्मपत्नी साक्षी का जन्म दिन मनाया और भारत एवं आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला भी देखा। इस बीच साक्षी ने नगर की आराध्य देवी माता नयना के मंदिर में बेटी जीवा सहित दर्शन कर आर्शीवाद लिया और नैनी झील में नौकायन किया। इसके अलावा जन्मदिन के अवसर पर धौनी, उनकी पत्नी एवं बेटी आदि ने नगर के एक सैलून में अपने बाल भी बनवाये। इस दौरान उनका कहना था कि वह विश्व कप के फाइनल मुकाबले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत मीडिया में कुछ भी कहने से बच रहे थे। इधर सोमवार को वह पूर्वाह्न करीब 11 बजे नगर से प्रस्थान कर गये। बताया गया है कि पंतनगर से उनकी आगे की उड़ान है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।