कुमाऊं विवि के धीरज ने पास की नेट परीक्षा
नैनीताल, 24 जनवरी (हि.स.)। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के राजनीति शास्त्र के शोध छात्र धीरज गुरूंग ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास की है। धीरज डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा के निर्देशन में पीएचडी कर रहे हैं।
उनकी सफलता पर डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रो.ललित तिवारी, प्रॉक्टर प्रो.हरीश बिष्ट, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.विजय कुमार, विभाग की प्रो.कल्पना अग्रहरी, डॉ.हृदयेश कुमार, डॉ.भूमिका, डॉ.रुचि मित्तल, डॉ.पंकज सिंह, डॉ.मोहित रौतेला सहित कूटा की प्रो.नीलू लोधियाल, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.सीमा चौहान व डॉ.दीपिका पंत आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।