परीक्षा केंद्रों के आस पास लागू रहेगी धारा 163
गुप्तकाशी, 29 नवंबर (हि.स.)। डीएलएड प्रशिक्षण हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के दृष्टिगत समस्त परीक्षा केंद्रों में धारा-163 प्रभावी रहेगी।
उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार (30 नवंबर) को प्रात: 10 बजे से आयोजित होने वाली डीएलएड प्रशिक्षण हेतु परीक्षा के लिए तहसील रुद्रप्रयाग के अंतर्गत बनाए गए परीक्षा केन्द्राें पर धारा-163 प्रभावी रहेगी। परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त परीक्षा हेतु कुल 06 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि, राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि व रतूडा तथा चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में उक्त सभी परीक्षा केंद्रों में धारा-163 प्रभावी रहेगी। उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।