मुख्यमंत्री धामी ने बाबा नीब करौरी का लिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री धामी ने बाबा नीब करौरी का लिया आशीर्वाद
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री धामी ने बाबा नीब करौरी का लिया आशीर्वाद


नैनीताल, 17 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को कैंचीधाम में पूजा की और बाबा नीब करौरी से प्रदेश की सभी 5 सीट भाजपा की झोली में दिलाने की प्रार्थना की।

बुधवार पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे मुख्यमंत्री धामी हेलीकॉप्टर से सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के हेलीपैड पर उतरे और यहां से सीधे कैंची धाम पहुंचे और पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री धामी ने रामनवमी के मौके पर राम नाम का जाप किया और राज्य के लोगों की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता का खूब समर्थन मिला है। इससे तय है कि भाजपा को राज्य की पांचों सीटें मिलेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story