लद्दाख में 5 जवान शहीद, मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख
देहरादून, 29 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को लद्दाख में पांच जवानों की जान जाने पर दुख जताया है।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि लद्दाख में टी-72 टैंक के नदी पार करने के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ने से भारतीय सेना के जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर सभी दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने अंत में लिखा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ा है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में वीर जवानों की शहादत को शत्-शत् नमन! ॐ शांति!
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।