व्यापारियों को हेली सेवा से केदारनाथ धाम पहुंचाएगी धामी सरकार

WhatsApp Channel Join Now
व्यापारियों को हेली सेवा से केदारनाथ धाम पहुंचाएगी धामी सरकार


- इच्छुक व्यापारियों से मांगा उनका विवरण

देहरादून, 4 सितंबर (हि.स.)। केदारघाटी में 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के बाद केदारनाथ धाम की यात्रा धीरे-धीरे पुनः पटरी पर आने लगी है।द्वितीय चरण की यात्रा आगामी 15 सितंबर से निर्बाध ढंग से वृहद स्तर पर संचालित होना शुरू हो जाएगी। केदारनाथ में व्यवसाय करने वाले

स्थानीय लाेगाें काे हेलीकाप्टर से धाम तक पहुंचाया जाएगा।

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में जिला प्रशासन की ओर से केदारनाथ धाम के लिए स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए विशेष रूप से हैली सेवा का संचालन किया जा रहा है। उन्हाेंने बताया कि अतिवृष्टि के बाद ऐसे व्यापारी जो केदारनाथ में स्वयं का व्यवसाय कर रहे थे और उनकाे रेस्क्यू कर वापस लाया गया था। ऐसे लोगों को निःशुल्क हैली सेवा प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस विशेष हैली सेवा का संचालन हिमालय शेरसी हैलीपैड से किया जाएगा। इच्छुक स्थानीय ग्रामीण केदारनाथधाम में दर्शन करने अथवा अपना व्यवसाय के लिए जाना चाहते हैं, वो अपने व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज सहित अपना संपूर्ण विवरण संबंधित ग्राम प्रधान को उपलब्ध कराएं, ताकि आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उन्हें हेलीकाॅप्टर के माध्यम से केदारनाथ धाम पहुंचाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story