डीजीपी अशोक कुमार गुरुवार को होंगे सेवानिवृत्त, अभिनय कुमार देखेंगे प्रभार

डीजीपी अशोक कुमार गुरुवार को होंगे सेवानिवृत्त, अभिनय कुमार देखेंगे प्रभार
WhatsApp Channel Join Now


डीजीपी अशोक कुमार गुरुवार को होंगे सेवानिवृत्त, अभिनय कुमार देखेंगे प्रभार








देहरादून, 29 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार 30 नवंबर को सेवा से निवत्त हो रहे हैं। उनके स्थान पर अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा अभिनव कुमार को वर्तमान पदभार के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है।

बुधवार शाम को अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी ने एक आदेश में कहा है कि वर्तमान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, (आईपीएस आरआर-1989) के अधिवर्षता आयु पूरा करने पर 30 नवंबर को अपरान्ह से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसे देखते हुए अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा अभिनव कुमार को 1 दिसंबर से वर्तमान पदभार के साथ-साथ अग्रिम आदेश तक राज्य के पुलिस महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अपने सेवानिवृत्त की पूर्व संध्या पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि तीन वर्ष डीजीपी रहने और उससे पहले एडीजी रहने के दौरान मीडिया ने भरपूर सहयोग दिया। इसके लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस हमेशा मित्र पुलिस कही जाती है, लेकिन अपराधियों के लिए उत्तराखंड पुलिस काल बनकर काम करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने रोज नई चुनौतियां आती हैं और पुलिस हर चुनौती को स्वीकार भी करती है। हमने कई ऑपरेशन और कई मिशन चलाए, जिसमें मुख्य रूप से मिशन हौसला ऑपरेशन प्रहार व ऑपरेशन मुक्ति उनके द्वारा चलाया गया था।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रिटायर होने के बाद वह राजनीति में जाने के इच्छुक नहीं हैं। कुछ दिन रेस्ट करने की रुचि है। खेल या फिर लेखन की रुचि के चलते कार्य करते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि डीजीपी अशोक कुमार कई किताबें भी लिख चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story