डीजीएमएस आर्मी ने एमएच देहरादून में ईआईसी का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
डीजीएमएस आर्मी ने एमएच देहरादून में ईआईसी का किया उद्घाटन


देहरादून, 27 सितंबर (हि.स.)। डीजीएमएस (आर्मी) लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर वीएसएम ने शुक्रवार को सैन्य अस्पताल (एमएच) देहरादून का दौरा किया। साथ ही अस्पताल के समग्र कामकाज की समीक्षा की और चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। इस दौरान उन्होंने सैन्य अस्पताल के विभिन्न विभागों में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को भी देखा।

डीजीएमएस (आर्मी) ने सैन्य अस्पताल देहरादून में नव स्थापित अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र-ईआईसी) का उद्घाटन किया। सेंटर का उद्देश्य विकासात्मक देरी और विशेष जरूरतों वाले बच्चों को समय पर चिकित्सा देखभाल प्रदान करना है। शीघ्र चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता वाले परिवारों और बच्चों को विशेष देखभाल व सहायता प्रदान करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे अस्पताल की क्षमता में वृद्धि होगी।

जनरल ऑफिसर ने अस्पताल के प्रमुख विभागों की भी समीक्षा की, जिनमें मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, स्त्री रोग, प्रसूति रोग, बाल रोग, आपातकालीन और क्रिटिकल केयर सेवाएं शामिल हैं। निरीक्षण में अस्पताल की तैयारियों, सेवारत और अनुभवी ग्राहकों के इलाज के दौरान देखभाल के मानकों, सॉफ्ट स्किल्स और मेडिकल प्रोटोकॉल के पालन पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस दौरे से एमएच देहरादून के सैनिकों और सहायक कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ा।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story