आपदा से निपटने के लिए विभाग आपसी सामंजस्य से काम करें : क्षेत्र प्रमुख डॉ. दानू

WhatsApp Channel Join Now
आपदा से निपटने के लिए विभाग आपसी सामंजस्य से काम करें : क्षेत्र प्रमुख डॉ. दानू


गोपेश्वर, 05 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल के क्षेत्र प्रमुख डॉ. दर्शन दानू की अध्यक्षता में सोमवार को दैवीय आपदा से निपटने को लेकर विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र प्रमुख ने सभी विभागों से आपसी सामंजस्य के साथ आपदाओं से निपटने के लिए कार्य करने को कहा।

क्षेत्र प्रमुख डॉ. दर्शन दानू ने कहा कि वर्तमान में भारी बारिश के कारण दैवीय आपदाएं आ रही हैं। दैवीय आपदा में कम से कम नुकसान हो और लोगों की परेशानियों को कम किया जाए, इसके लिए सभी विभागों को आपसी सहयोग से कार्य करना होगा। इसके लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी अति आवश्यक है।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र की जनता सबसे ज्यादा सड़कों के अवरुद्ध होने से परेशान है। साथ कई संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इससे गांवों का संपर्क कटा हुआ है। आवश्यक है कि सड़कों की हालत में सुधार करते हुए लोगों की परेशानियों को कम किया जाए।

बैठक में बताया गया कि वर्तमान में थराली-देवाल-लोहाजंग-वाण मोटर मार्ग, देवाल-खेता मोटर मार्ग तथा देवाल-घेस-हिमनी मोटर मार्ग सहित सम्पर्क मार्गों के बार-बार अवरुद्ध होने से लोगों की परेशानी बढ़ी है। साथ ही स्लाइडिंग जोन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। देवाल में पानी की सप्लाई को ठीक कराने, बार-बार बिजली कट होने की समस्या को भी रखा गया।

इस मौके पर लोनिवि के ईई दिनेश गुप्ता, जल संस्थान के सहायक अभियंता यशपाल बिष्ट, सिंचाई प्रभारी अभियंता राजकुमार, वन विभाग से विजयपाल, जेष्ठ प्रमुख संगीता, क्षेत्र पंचायत सदस्य पान सिंह, प्रधान हुकम सिंह, बख्तावर सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story