देवराड़ा के ग्रामीणों ने की कूड़ा डम्पिंग जोन हटाने की मांग

देवराड़ा के ग्रामीणों ने की कूड़ा डम्पिंग जोन हटाने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
देवराड़ा के ग्रामीणों ने की कूड़ा डम्पिंग जोन हटाने की मांग


-कूड़ा फेंकने आये वाहनों को महिलाओं ने बैरंग लौटाया

गोपेश्वर, 26 जून (हि.स.)। चमोली जिले के थराली नगर पंचायत की ओर से देवराड़ा में बने कूड़ा डंपिंग जोन का देवराडा की महिलाओं ने हटाये जाने की मांग की है। बुधवार को जब कूड़ा वाहन वहां पहुंचा तो महिलाओं ने इसका विरोध करते हुए उसे बैरंग लौटा दिया और भविष्य में यहां कूड़ा न फेंकने की चेतावनी दी।

गौरतलब है कि नगर पंचायत थराली की ओर से देवराडा गांव पास कूड़ा डंपिंग जोन बनाया गया है। इसका ग्रामीण काफी लंबे समय से विरोध कर रहे है लेकिन नगर पंचायत की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सरपंच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पूर्व में भी नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ वार्ता की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही कूड़ा डंपिंग जोन को हटा दिया जाएगा लेकिन वर्तमान समय तक इसको हटाये जाने की कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है।

इसके विपरीत बुधवार को फिर से यहां पर नगर का कूड़ा वाहन में भर कर डाले जाने का प्रयास किया जा रहा था, जिसका महिलाओं ने विरोध किया और कहा कि दोबारा फिर से यहां पर वाहन से कूड़ा डाला जाता है तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।

इस मौके पर महिला मंगल दल अध्यक्ष गौरी देवी, दरबान सिंह, नैन सिंह, लाल सिंह, भगत सिंह, जयशंकर प्रसाद, सरिता देवी, मुन्नी देवी, खगोती देवी, सीमा देवी, अनिता देवी, कमला देवी, मुन्नी देवी, बिमला देवी, शान्ति देवी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story