विकसित भारत संकल्प यात्रा : सरकारी योजनाओं के लाभार्थी सुना रहे अपनी कहानी

विकसित भारत संकल्प यात्रा : सरकारी योजनाओं के लाभार्थी सुना रहे अपनी कहानी
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा : सरकारी योजनाओं के लाभार्थी सुना रहे अपनी कहानी


-संकल्प यात्रा का चकराता के जनजातीय ग्राम लोहारी और मुंगाड़ में स्वागत

देहरादून, 20 नवंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ सोमवार देहरादून के जनजातीय ग्राम लोहारी और मुंगाड़ पहुंचा। संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने विकसित भारत बनाने की शपथ भी ली। इस दौरान मौजूद लोगों को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का विकसित भारत को लेकर संबोधन सुनाया गया।

लोहारी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए हेल्थ कैंप में ग्रामीणों का निशुल्क उपचार किया गया। इस दौरान ‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’ के अंर्तगत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने बताया कि कैसे इन योजनाओं से वह और उनका परिवार लाभ उठा रहे हैं।

कार्यक्रम में लोहारी निवासी पूनम चौहान ने बताया कि चकराता ब्लॉक के द्वारा उन्हें बाल विकास परियोजना के तहत महालक्ष्मी किट प्राप्त हुई है, जिसमें उनके और उनके बच्चों के लिए जरूरी सामान दिया गया है। इसी तरह छात्रा कुमारी प्रियंका गुसाईं ने बताया कि बाल विकास परियोजना के तहत इंटर पास करने के बाद उन्हें 51 हजार की धनराशि प्राप्त हुई है, जिससे अब वह आगे की पढ़ाई आसानी से कर पाएंगी।

मुंगाड़ पहुंचे विकसित संकल्प रथ का स्वागत ग्रामीणों ने फूल मालाओं से किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विकसित भारत बनाने की भी शपथ ली। कार्यक्रम में कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुआ।

कार्यक्रम में मत्स्य,गन्ना,बिजली,बाल विकास,स्वास्थ्य विभागों की ओर से कार्यक्रम में स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जिससे लोग जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले कर लाभान्वित हो सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story