विकसित भारत संकल्प यात्रा : चौथे दिन जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर में ग्रामीणों को किया जागरूक
-टिहरी सांसद माला ने ग्रामीणों को दिलाई विकसित भारत की शपथ
देहरादून, 18 नवम्बर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने चौथे दिन शनिवार को जनजातीय क्षेत्र जौनसार में प्रवेश किया। इस दौरान केन्द्र सरकर की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी विभिन्न विभागों की ओर से दी गई।
कालसी ब्लॉक के ग्राम उत्पाल्टा में टिहरी की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ देहरादून जिला पंचायत की अध्यक्षा मधु चौहान भी मौजूद रही।
कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार वाहन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन भी लोगों को सुनाया गया। इस दौरान आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन सहित कई योजनाओं के लाभार्थियों की ओर से जानकारी दी गई कि कैसे योजनाओं का वो और उनका परिवार लाभ उठा रहे हैं।
इस दौरान ग्राम उत्पाल्टा में सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।ग्राम उत्पाल्टा और गांगरौ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैंप का ग्रामीणों ने लाभ उठाया। इस दौरान 109 ग्रामीणों की टीबी की और 89 ग्रामीणों की सिकल सेल एनिमिया की जांच की गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम उत्पाल्टा और गांगरौ में माय भारत योजना में 27, पीएम उज्ज्वला योजना में 91, किसान क्रिडिट कार्ड के लिए 32 ग्रामीणों ने अपना पंजीकरण करवाया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग,समाज कल्याण विभाग,स्वास्थ्य विभाग,खाद्य आपूर्ति विभाग,आयुष्मान भारत,बाल विकास विभाग सहित कई विभाग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।