देवाल भोजन माताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया जुलूस प्रदर्शन
गोपेश्वर, 12 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड मुख्यालय पर सोमवार को भोजन माता संगठन ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर बाजार में जुलूस प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से परियोजना के निर्देशक मध्यान्ह भोजन देहरादून एक ज्ञापन भेजा।
जुलूस प्रदर्शन के बाद भोजन माता संगठन के ब्लाक अध्यक्ष कमला रावत की अध्यक्षा में बैठक हुई। संगठन के सचिव गोपाल सिंह गडिया ने कहा कि भोजन माताओं को चतुर्थ श्रेणी में रख कर राज्य कर्मचारी घोषित किया जाय, न्यूनतम वेतन 26 हजार किया जाए, भविष्य निधि, ईएमआई, सेवानिवृत्त होने पर ग्रेच्युटी और पेंशन, सामाजिक सुरक्षा देने, भोजन माताओं उनके पदों से हटाया जाए, जिन भोजन माताओ को हटाया गया है उन्हें वापस लिये जाने की मांग की गई। बैठक में 16 फरवरी को अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन के आवाहन पर होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन किया गया।
इस मौके पर प्रान्तीय महामंत्री मोनिका, ब्लाक अध्यक्ष कमला रावत, जानकी देवी, कमला देवी, हनी देवी, पार्वती देवी, मुन्नी देवी, सरूली देवी, हरकी देवी, देबुली देवी, देवकी देवी, अनिता देवी, तुलसी देवी, नीमा देवी, कस्तुरा देवी, कोशल्या देवी, रमोती देवी, मधुली देवी, पुष्पा देवी, ममता आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।