सी-विजिल एवं ईएसएमएस ऐप की बताई बारीकियां, उड़नदस्ता व निगरानी टीम प्रशिक्षित
देहरादून, 14 मार्च (हि.स.)। नगर निगम देहरादून में नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण व मुख्य कोषाधिकारी ने सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी टीम तथा व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर को प्रशिक्षण दिया।
नोडल अधिकारी ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सार संग्रह 2024 के अनुसार कर्तव्यों एवं दायित्वों के संबंध में गहनता से जानकारी दी। सी-विजिल एवं ईएसएमएस ऐप के संबंध में नितिन शर्मा, डीएस भंडारी एवं शंभू प्रसाद, औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान ने उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी टीम को प्रशिक्षण दिया। ऐप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और ऐप इंसटाल करने के संबंध में भी बताया।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।