एक बाघिन के पकड़े जाने के बावजूद बकरी और भैंस बने हिंसक वन्य जीव के शिकार

एक बाघिन के पकड़े जाने के बावजूद बकरी और भैंस बने हिंसक वन्य जीव के शिकार
WhatsApp Channel Join Now
एक बाघिन के पकड़े जाने के बावजूद बकरी और भैंस बने हिंसक वन्य जीव के शिकार


नैनीताल, 26 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के भीमताल विकासखंड में गत 8 दिसंबर से 18 वर्षीय किशोरी सहित तीन महिलाओं की मौत के बाद सोमवार रात्रि करीब डेढ़ वर्षीय एक मादा गुलदार को जंगलियागांव के पास से बेहोश कर पकड़ा गया है। इसके बावजूद क्षेत्र में गुलदार का आतंक समाप्त नहीं हुआ है।

मंगलवार अपराह्न ज्योलीकोट-दोगांव के बीच नैनीताल-हल्द्वानी रोड के पास उमेश पांडे नाम के ग्रामीण की एक बकरी को हिंसक वन्य जीव ने निवाला बना लिया। इसके अलावा ग्राम खूपी भूमियाधार निवासी कमला देवी पत्नी अमित कुमार नवासी के घर में बंधे मवेशियों पर बाघ ने हमला किया और एक भेंस को मार दिया। इनसे स्पष्ट है कि क्षेत्र में हिंसक वन्य जीवों की मौजूदगी बनी हुई है।

क्षेत्रीय ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल को पत्र भेजकर संबंधित मामलों में प्रभावितों को मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया है। साथ ही इन क्षेत्रों में कैमरे व पिंजरे लगाकर बाघ को अतिशीघ्र पकड़वाने की मांग भी की है, ताकि ग्रामीणों को बाघ के भय से मुक्ति मिले।

तीन माह से क्षेत्र में 3 बाघ होने का दावा

ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में पहाड़ों पर तीन बाघों की मौजूदगी होने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि करीब 3 माह पूर्व तीन बाघों को रानीबाग से आगे अमिया में देखा गया था। ऐसा लगता है कि यहीं से बाघों का यह परिवार पहाड़ पर चढ़ा। इसके बाद इन बाघों को सिलौटी पंत, नौकुचियाताल के पास देखा गया था। यहां करीब डेढ़ माह पूर्व बाघ एक ग्राम प्रधान पति पर भी झपटे थे। इन दोनों स्थानों के तब वीडियो भी सामने आये थे।

इसके बाद से यह लगातार वन विभाग द्वारा लगाये गये सीसीटीवी कैमरों में अल्चौना, पिनरौ, मलुवाताल व जंगलियागांव आदि क्षेत्रों में देखे गये हैं। लिहाजा एक बाघिन के पकड़े जाने के बावजूद हिंसक बाघों की मौजूदगी क्षेत्र में बरकरार है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में पहाड़ों पर गुलदारों का आतंक अवश्य रहता था, लेकिन पहली बार है जब बाघ यहां आतंक मचाए हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story