उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दूर संचार कंपनियों को दिये निर्देश

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दूर संचार कंपनियों को दिये निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दूर संचार कंपनियों को दिये निर्देश


गोपेश्वर, 26 मार्च (हि.स.)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने आगामी लोक सभा चुनाव में नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि जिन बूथों पर वेबकास्टिंग की जानी है। ऐसे सभी बूथों की नेटवर्क कनेक्टिविटी जांच लें और मतदान के दिन बूथों पर निर्बाध इंटरनेट व्यवस्था बनाए रखें। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 584 बूथों में से 303 पर वेब कास्टिंग की जाएगी। इस बार 20 शेडो एरिया बूथ चिह्नित किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story