वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने उठाई चिह्नीकरण की मांग
चम्पावत, 09 नवम्बर (हि.स.)। राज्य आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले चिह्नीकरण से वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने एक बार फिर से चिह्नीकरण की मांग उठाई है। वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन ने इस संबंध में सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम नवनीत पांडे को सौंपा।
वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र पांडेय ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड आंदोलन में कई लोगों ने संघर्ष किया लेकिन आज तक सभी लोगों को चिह्नित नहीं किया जा सका है। ऐसे लोगों की ओर से डीएम कार्यालय में आवेदन भी किया गया था।
जिले में अभी सैकड़ों ऐसे आंदोलनकारी हैं, जिनमें समाजसेवक, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग और पत्रकार भी शामिल हैं लेकिन अधिकांश मामले आज भी लंबित हैं। उन्होंने बताया कि चम्पावत जिले में अब तक सिर्फ 210 लोगों को ही राज्य आंदोलनकारी के रूप में चिह्नित किया गया है जबकि यह संख्या कहीं अधिक है। उन्होंने डीएम कार्यालय में आवेदन करने वाले सभी लोगों को आंदोलनकारी घोषित किए जाने की मांग की है।
हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।