दुर्घटनाएं रोकने को विभाग प्रभावी कदम उठाएं : डीएम दीक्षित

दुर्घटनाएं रोकने को विभाग प्रभावी कदम उठाएं : डीएम दीक्षित
WhatsApp Channel Join Now
दुर्घटनाएं रोकने को विभाग प्रभावी कदम उठाएं : डीएम दीक्षित


नई टिहरी, 29 फरवरी (हि.स.)। डीएम ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए सड़क दुर्घटनाओं को न्यून करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश विभागों को दिए। बैठक में डीएम ने कहा कि आने वाले यात्राकाल में सड़क सुरक्षा का काम प्राथमिकता से किया जायेगा। ताकि यात्रा रूटों पर दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

वीसी कक्ष में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम मयूर दीक्षित ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी सड़कों पर आरओडब्लू के अंदर लगे होटल और अन्य अवरोधक संकेतकों व बोर्ड को तत्काल हटायें। हाल ही में लगे सभी क्रैश बैरियर को सुरक्षा की दृष्टि से थर्ड पार्टी द्वारा ऑडिट करवाया जाएगा। क्रैश बैरियर लगने में कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

डीएम ने कहा कि सड़क पर होने वाले किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य के बाद अवशेष रूप से बचने वाली बजरी, रोड़ी, गिट्टी व मिट्टी को को तत्काल हटायें। ताकि आवागमन में किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। डीएम ने पुलिस व एआरटीओ को मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन पर प्रभावी चालानी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, एडीएम केके मिश्रा, एसीएमओ डॉ एलडी सेमवाल, एआरटीओ सतेंद्र राज, बीआरओ के अधिकारी केसी नौटियाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story