चुनाव बहिष्कार की घोषणा करने वाले ग्रामीणों को मनाने पहुंचा विभागीय अमला
-विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण, अब वोट देने को तैयार
गोपेश्वर, 16 अप्रैल (हि.स.)। सड़क और पुल की समस्या से जूझ रहे चमोली जिले के थराली विकासखंड के रतगांव के ग्रामीणों ने लोक सभा चुनाव का बहिष्कार का निर्णय लिया था। इसके बाद मंगलवार को विभागीय अधिकारियों की एक टीम ग्रामीणों को मनाने के लिए गांव पहुंची जहां पर ग्रामीणों के साथ बैठक की गई। विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार वापस लेते हुए वोट करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत रतगांव के ग्रामीण लंबे समय से डाढरबगड़ मे बुरसोल गांव के नीचे अवरुद्ध मार्ग को खोलने की मांग तथा 13 अगस्त 2023 को आई आपदा से बहे घटगाड़ गधेरे के पुल के स्थान पर वेली ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने पूर्व में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया था। इसे देखते हुए जोनल मजिस्ट्रेट अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग थराली दिनेश मोहन गुप्ता ने ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने लोगों को बताया कि बरसात से पहले ढाडरबगड़ -रतगांव अवरुद्ध मोटर मार्ग को तथा घटगाड़ गधेरे मे बेली ब्रिज का निर्माण कर लिया जाएगा। इस पर ग्रामीणों ने सहमति जताकर लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का निर्णय लिया है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान महिपाल सिंह फरस्वाण, राजस्व निरीक्षक जगदीश गैरोला, राजस्व उप निरीक्षक राजेश्वरी, सहायक अभियंता जेके टम्टा, विजय सिंह आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।