हरिद्वार में डेंगू का प्रकाेप

WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार में डेंगू का प्रकाेप


हरिद्वार, 13 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद में न्यूनतम तापमान 19-20 पर बना हुआ है, लेकिन डेंगू पर नियंत्रण के लिए न्यूनतम तापमान का 16 डिग्री तक पहुंचना जरूरी है, जिस कारण अभी डेंगू का खतरा धर्मनगरी पर बना हुआ है। अभी तक जांच में 17 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। आज ही रैपिड जांच में तीन मरीज डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं। आज से सूखी गंगनहर भी डेंगू के खतरे को बढ़ाएगी। क्योंकि शहर के बीचो-बीच से निकलने वाली गंग नहर के ठहरे पानी में मच्छरों के पनपने का खतरा है।

तापमान नीचे आने तक शहर में डेंगू का खतरा बना हुआ है।आज ही रैपिड जांच में तीन मरीज और पाज़ीटिव मिले हैं। मेला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. मनीष ने बताया कि रैपिड जांच में पॉजीटिव आये तीनों मरीज ज्वालापुर क्षेत्र के हैं। रैपिड जांच में पॉजीटिव आये मरीजों की एलाइजा की जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। उसके बाद ही इन मरीजों में डेंगू की पुष्टि की जा सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story