मसूरी में आंगनबाड़ी वर्कर्स का विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

मसूरी में आंगनबाड़ी वर्कर्स का विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
मसूरी में आंगनबाड़ी वर्कर्स का विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन


देहरादून/मसूरी, 25 फरवरी (हि. स.)। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने मसूरी के शहीद स्थल पर एकत्रित हुई और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।

मसूरी में आंगनबाड़ी वर्कर्स की मसूरी ब्लाक अध्यक्ष जयश्री बिष्ट के नेतृत्व में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने प्रदेश की सरकार पर आंगनबाड़ी वर्कर्स की अनदेखी का आरोप लगाया। आंगनबाड़ी वर्कर्स की मसूरी ब्लाक अध्यक्ष जयश्री बिष्ट ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स से सरकार बहुत काम ले रही हैं, जबकि उन्हें सिर्फ मानदेय दिया जा रहा है। लंबे समय से राजकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग उठाई जा रही है। पिछले 20 फरवरी से आंगनबाड़ी वर्कर्स और सहायिकाएं कार्य बहिष्कार पर हैं।

उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो निर्वाचन संबंधी कार्यों का पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया जाएगा।धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए और न्यूनतम वेतन के साथ ही उनकी अन्य जायज मांगों पर भी शीघ्र अमल किया जाए।

उन्होंने कहा कि उनकी मांग जायज हैं और सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों को बीएलओ के साथ ही पोलियो की ड्यूटी करनी पड़ती है, जिसका उन्हें कोई अतिरिक्त मानदेय नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कार्यकर्ताओं को नौ हजार जिसे बढ़ाकर 26 हजार किया जाए। साथ ही अन्य विभाग के कार्यों से उन्हें मुक्त रखा जाए।

उन्होंने वरिष्ठता के आधार पर मानदेय में वृद्धि की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। पूर्व में विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने भी मानदेय बढ़ाने का भरोसा दिया था, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील सोनकर/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story