अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
हरिद्वार, 10 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) टीम ने रुड़की तहसील के अंतर्गत हरिद्वार रोड पर बेलडा के समीप 10 बीघा भूमि पर किये गए अनाधिकृत प्लॉटिंग को मंगलवार को ध्वस्त कर दिया है। इसके अलावा रुड़की क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहेड़ी राजपूतान में अवैध रूप से की जा रही आवासीय प्लॉटिंग व अवैध कब्जे को प्राधिकरण टीम द्वारा आंशिक रूप से ध्वस्त किया गया है।
अवैध निर्माण कर्ताओं को पूर्व में अवैध निर्माण रोकने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन निर्माण नहीं रोकने की दशा में ये कार्रवाई की गई। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने कहा कि अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।