गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग पर किया प्रदर्शन
नैनीताल, 10 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय में रविवार को गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने के लिए गौ प्रेमियों ने तल्लीताल डांठ पर गांधी प्रतिमा के समीप प्रदर्शन किया।
संत गोपाल मणि महाराज के आह्वान पर ‘भारतीय गौ क्रांति मंच’ के बैनर तले किये गये इस प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि राष्ट्रभर में गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिये जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आग्रह किया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्था की सदस्य भावना रावत ने कहा, ‘गौ माता को अनुदान नहीं सम्मान की जरूरत है’।
प्रदर्शन में पूर्व सभासद पवन बिष्ट, रश्मि शर्मा, गीता बवाड़ी, इंद्रा बिष्ट, बसंती पुजारी, कमला रावत, रजनी चौधरी, हीरा नयाल, पार्वती धामी, शीला, किरन बिष्ट, पूजा बिष्ट, विजय भट्ट, प्रीति बिष्ट सहित बड़ी संख्या में महिलायें और स्थानीय लोग शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।