रिटायर्ड भेल कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग

WhatsApp Channel Join Now
रिटायर्ड भेल कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग


हरिद्वार, 27 जुलाई (हि. स.)। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने भेल कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली को ज्ञापन देकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने की मांग की है।

संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि भेल मुख्य चिकित्सालय आने जाने के लिए कोई साधन नहीं है। अस्तपाल में हड्डी रोग विशेषज्ञ व त्वचा रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती की जाए। चिकित्सक द्वारा बाहर से दवा लिखने पर उसका भुगतान भेल द्वारा किया जाए। सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की ओर से भेल से सेवानिवृत्त वरिष्ठ जनों के अस्तपाल आने-जाने के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू की गयी है। ई-रिक्शा को भेल परिसर में आने-जाने की स्वीकृति प्रदान की जाए। संगठन की ओर से भेल प्रबंधन द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए प्रति सप्ताह जनता दरबार आयोजित किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली का आभार व्यक्त किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में विद्यासागर गुप्ता, हरदयाल अरोड़ा, बाबूलाल सुमन, एससीएस भास्कर, चौधरी चरण सिंह, रामसागर सिंह, सुभाषचंद्र ग्रोवर, सुखबीर सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story