बिजली के बड़े बिलों को निस्तारित करने की मांग
नैनीताल, 25 अप्रैल (हि.स.)। पेयजल के बिलों के अत्यधिक बड़ी धनराशि के आये बिलों को लेकर आज नगरवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचा। उन्होंने यहां सहायक अभियंता डीएस बिष्ट को ज्ञापन सौंपा।
उनका कहना था कि जल संस्थान की ओर से दिये गये अत्यधिक धनराशि के बिलों का जिला योजना की बैठक में डीएम और विधायक ने संज्ञान लिया था और तय हुआ था कि सभी बड़े बिलों का निस्तारण किया जाएगा। लेकिन अब तक भी जल संस्थान की ओर से न ही बिलों का निस्तारण किया गया है और न ही इस संबंध में कोई रुचि दिखायी है। इसलिए इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गयी और अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गयी।
प्रतिनिधिमंडल में नितिन कार्की, हर्ष वेदी, सोनू जाटव, किशोर ढैला, विक्की वर्मा, अभिषेक भुवन जोशी, भुवन कुमार, वासु वेदी, मनोज कुमार, राहुल कुमार और आकाश चंद्रवंशी आदि लोग शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।