जोशीमठ के नजदीक ही विस्थापित करने की मांग, दूर न बसाए सरकार

जोशीमठ के नजदीक ही विस्थापित करने की मांग, दूर न बसाए सरकार
WhatsApp Channel Join Now
जोशीमठ के नजदीक ही विस्थापित करने की मांग, दूर न बसाए सरकार


देहरादून, 02 मार्च (हि.स.)। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार से आसपास ही विस्थापित किए जाने की मांग की है। पिछले वर्ष जब जोशीमठ में लोगों के घरों में दरार आने के बाद सरकार ने पूरे क्षेत्र को डेंजर जोन घोषित किया था तो उस वक्त 1200 घरों को चिन्हित किया गया था। उस वक्त आपदा सचिव ने जल्द विस्थापन किए जाने की बात कही थी। एक लंबा वक्त गुजर गया है, लेकिन अब तक स्थानीय लोगों का विस्थापन नहीं हो पाया है।

जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती और बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने देहरादून में कहा कि उन्होंने सरकार से मांग की है कि जोशीमठ के लोगों को जोशीमठ के नजदीक ही विस्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार से उनकी 11 बिंदुओं पर बातचीत पर सहमति बन गई थी, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार जो डेंजर जोन के लोगों को बसाने के लिए जमीन चिन्हित कर रही है, वह जोशीमठ से काफी दूर हैं। ऐसे में उन्होंने सरकार से अपील की है कि जहां वह निवास कर रहे हैं, उसके आसपास के क्षेत्र में ही उनको बसाया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story