बंदराें के आतंक से निजात दिलाने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
बंदराें के आतंक से निजात दिलाने की मांग


गोपेश्वर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। भारत की जनवादी महिला समिति द्वारा सोमवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन सौंप कर नगर क्षेत्र में बढ़ रहे बंदरों और लंगूरों के उत्पात के निजात दिलाने की मांग की गयी है।

जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष पुष्पा किमोठी और सचिव गीता बिष्ट ने कहा कि चमोली जिला मुख्यालय पर लगातार बंदरों और लंगूरों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन बंदरों और लंगूरों की ओर से आम लोगों पर हमले की सूचना सामने आ रही है। ऐसे में स्कूली बच्चों का घरों से निकलना मुश्किल हाे गया है। यहां घरों के अंदर से भी बंदर सामान उठा कर ले जाते हैं। राह चलते लोगों पर हमले की घटना बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इन बंदरों को वन विभाग और नगर पालिका के माध्यम से पकड़ कर अन्यत्र छोड़ा जाए। इस मौके पर पुष्पा किमोठी, गीता बिष्ट, रुचि, पूजा आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story