आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग
हल्द्वानी, 4 सितंबर (हि.स.)। हल्द्वानी के वार्ड 37 बिठौरिया नंबर 2 ग्रीन वैली इन्कलेव के निवासियों ने भाजपा कार्यकर्ता हृदयेश कुमार की अगुवाई में सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट से मुलाकात की और वार्ड की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
निवासियों ने खराब स्ट्रीट लाइटों और आवारा पशुओं की समस्या का उल्लेख किया, जिससे उन्हें दुर्घटना का डर है। सहायक नगर आयुक्त से वार्ड की स्ट्रीट लाइट को जल्द से जल्द ठीक कराने और आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ता हृदयेश कुमार, रोषपाल मौर्या, वीरेंद्र बिष्ट, पंकज अधिकारी, गौरव सम्भल, निर्मला जोशी, तारा देवी, गीता देवी, ललिता देवी, बचुली देवी समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।