पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाये जाने की मांग, किया प्रदर्शन

पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाये जाने की मांग, किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाये जाने की मांग, किया प्रदर्शन


गोपेश्वर, 24 जून (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल दो बर्ष बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को चमोली जिले के देवाल ब्लाॅक के पंचायत प्रतिनिधियों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर कार्यालय पर सांकेतिक तालाबंदी की। पंचायत प्रतिनिधियों ने एडीओ पंचायत राकेश गोस्वामी के माध्यम से प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के बैनर तले प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट की अगवाई में क्षेत्र के प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लाक कार्यालय में एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए ब्लाक कार्यालय पर तालाबंदी की। प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड में भी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल को दो साल बढ़ा कर हरिद्वार जनपद के साथ करवाए जाए। कोविड काल में दो बर्ष तक विकास कार्यों के लिए कोई बजट नहीं आया। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री की पहल को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एक राज्य एक चुनाव के सिद्धांत को शीघ्र लागू करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story