कुमाऊं मंडल विकास निगम में कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करने की मांग
नैनीताल, 26 अप्रैल (हि.स.)। कुमाऊं मंडल विकास निगम में कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करने एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के एक शिष्टमंडल ने निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने इस दौरान मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।
शिष्टमंडल ने मांग की कि उत्तराखंड शासन के श्रम अनुभाग के 15 मार्च के शासनादेश के तहत सभी नियोजित कर्मचारियों के लिए मजदूरी की न्यूनतम दरों को पुनरीक्षित करने व संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए। शिष्टमंडल में सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल रावत तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन कार्की शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।